Home रोजगार पत्रिका Important 12 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News

Important 12 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News

0
Important 12 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News
12 June 2024 Rojgar News

👆 English ( Click Here To Select Language )

12 जून 2024

Important 12 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News टेक्निकल समेत 122 पदों पर नियुक्तियां होंगी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), जोधपुर ने 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसकी विज्ञापन संख्या – IITJ/O(E-II)/2024-25/Non-Academic Staff/ 57 है।

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 निर्धारित की गई है। इससे पहले इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2024 थी, जिसे अब बढ़ाया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देखें…

टेक्निकल, कुल पद 58 (अनारक्षित-27)

(विभाग के अनुसार पदों का ब्योरा)

● सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद 12

● जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद 32

● जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट पद 08

● टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट पद 06

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषयों में बीई/ बीटेक की डिग्री ली हो।

टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग,

कुल पद 16 (अनारक्षित-13)

(कार्यक्षेत्र के अनुसार पदों की संख्या)

● सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद 01

● एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पद 01

● साइंटिफिक ऑफिसर (शिक्षा प्रौद्योगिकी) पद 01

● वर्कशॉप मैनेजर पद 01

● मैनेजर (आईसीटी) नेटवर्किंग पद 01

● मैनेजर (आईसीटी) सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, पद 01

● इंडस्ट्री लाइसन ऑफिसर पद 01

● असिस्टेंट मैनेजर (आईसीटी) नेटवर्किंग, पद 01

● जूनियर इंजीनियर (सिविल/ इलेक्ट्रिकल/

मैकेनिकल) पद 04

● फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पद 02

● असिस्टेंट वर्कशॉप मैनेजर पद 02

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो।

एडमिनिस्ट्रेटिव, कुल पद 48 (अनारक्षित-22)

(विभाग के अनुसार पदों का ब्योरा)

● डिप्टी रजिस्ट्रार पद 01

● डिप्टी रजिस्ट्रार(ऑडिट एंड अकाउंट्स), पद 01

● हिंदी अधिकारी पद 01

● असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद 02

● सुपरिंटेंडेंट पद 03

● मैनेजर (सुविधाएं) पद 01

● जूनियर सुपरिंटेंडेंट पद 07

● सीनियर असिस्टेंट पद 12

● जूनियर असिस्टेंट पद 20

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर हो।

आयु सीमा

● न्यूनतम 27 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।

● आयु सीमा की गणना 15 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिव्यांगों को 15 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगों को 13 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों चयन हो।

● इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● पे-लेवल 10 और उससे अधिक वाले पदों के लिए 1000 रुपये। अन्य सभी पदों के लिए 500 रुपये।

● अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, दिव्यांगों, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले अभ्यर्थी आईआईटी, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.iitj.ac.in) पर जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल करके सबसे नीचे की ओर आएं। यहां कई विकल्प दिए गए हैं। इनमें से रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर एन फोकस आर्काइव सेक्शन में नॉन-टीचिंग स्टाफ मेंबर्स के लिंक पर क्लिक करें।

● नए पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिए गए हैं। यहां Advertisement No. IITJ/ O(E-II)/ 2024-25/ Non- Academic Staff/ 57′ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। एडर्वाटाइजमेंट के सामने दिए ऐरो पर क्लिक करें।

● नए पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। अब अभ्यर्थी विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच कर लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं। एडर्वाटाइजमेंट के नीचे अप्लाई ऑनलाइन के सामने दिए क्लिक हियर पर जाएं। खुलने वाले पेज पर एप्लाई फॉर में अपने पद का चयन करें और सामने दाईं ओर दिए न्यू यूजर पर क्लिक करें।

● नए पेज पर रजिस्ट्रेशन-फॉर्म खुल जाएगा। अब रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे-नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● अब पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां सामने दिए एग्जिस्टिंग यूजर पर क्लिक करें। लॉगइन सेक्शन में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगइन करें। इससे आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अब आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पता, जाति, योग्यता आदि से संबंधित विवरण दर्ज करें। इसके बाद आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।

● अब उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन-पत्र को एक बार जांच कर सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

अधिक जानकारी यहां

● हेल्पलाइन नंबर 0291-2801091

● ई-मेल आईडी recruitment@iitj.ac.in

आईआईटी कानपुर में छह पदों पर फॉर्म भेजेंइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर ने प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत 06 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विस्तृत विज्ञापन आईआईटी, कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पदानुसार आवेदन करने की तिथि अलग-अलग है, जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। आवेदन ई-मेल के जरिए करना होगा।
 

प्रोजेक्ट एसोसिएट, कुल पद 05

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीटेक/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और कार्यक्षेत्र में 3 वर्षों का अनुभव हो।

वेतनमान 21,600 रुपये से 54,000 रुपये देय होंगे।

चयन प्रक्रिया जूम ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

नियुक्ति स्थल कानपुर, उत्तर प्रदेश।

यहां भेजें आवेदन

● इच्छुक अभ्यर्थियों को कवर लेटर के साथ अपना रेज्यूम एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित अन्य मांगे गए विवरण इस ई-मेल आईडी (hr@siicfirst.com) पर 05 जून तक 2024 तक भेजना होगा।

प्रोजेक्ट इंजीनियर, कुल पद 01

योग्यता फिजिक्स/ मैथ्स/ कंप्यूटर साइंस आदि संबंधित क्षेत्र में एमटेक की डिग्री एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान 31,600 रुपये से 78,400 रुपये।

आयु सीमा संस्थान द्वारा तय मानकों के अनुसार।

चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चयन होगा।

नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी।

आवेदन शुल्क कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.iitk.ac.in/) पर जाएं। अनाउंसमेंट्स सेक्शन में जाएं। यहां ‘स्टाफ वैकेंसीज’ पर क्लिक करें। नए पेज पर ‘प्रोजेक्ट स्टाफ वैकेंसीज’ के अंदर ‘साइंटिफिक एंड रिसर्च स्टाफ’ पर क्लिक करें।

● जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे डिटेल्स पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन खुल जाएगा। आवेदन करने के पूर्व अपनी योग्यता की जांच कर लें। दिए गए ईमेल आईडी पर निर्धारित तिथि तक अपना रेज्यूम एवं अन्य मांगी गई जानकारियां मेल करें।

अधिक जानकारी यहां

● ई-मेल करने की अंतिम तिथि 17 जून 2024

● ई-मेल आईडी ncg@iitk.ac.in

एलोपैथी जूनियर स्पेशलिस्ट के 103 पदों पर नौकरी करने का अवसरअरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी), ईटानगर ने 103 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत एलोपैथी जूनियर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को अरुणाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नियुक्त किया जाएगा।
 
इसमें सभी तरह के आरक्षण का लाभ अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य प्रदेश के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करने के पात्र होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2024 निर्धारित की गई है।
 

जूनियर स्पेशलिस्ट (एलोपैथी), कुल पद 103

(विभाग/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● बायोकेमिस्ट्री पद 03

● प्रसूति एवं स्त्री रोग पद 04

● रेडियो डायग्नोसिस/ रेडियोलॉजिस्ट पद 12

● पीडियाट्रिक्स पद 12

● ईएनटी स्पेशलिस्ट पद 08

● चेस्ट एंड टीबी पद 02

● माइक्रोबायोलॉजिस्ट पद 04

● ऑपथैल्मोलॉजी (नेत्र विज्ञान) पद 08

● सर्जिकल स्पेशलिस्ट पद 08

● पैथोलॉजिस्ट पद 01

● एनेस्थिसियोलॉजी पद 12

● मेडिसिन स्पेशलिस्ट पद 02

● डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी पद 05

● ऑर्थोपेडिक्स पद 07

● साइकेट्री पद 05

● रेडियो थेरेपी पद 03

● फॉरेंसिक मेडिसिन पद 03

● ऑन्कोलॉजिस्ट पद 04

योग्यता भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर किया हो।

● पीजी के बाद संबंधित विभाग में तीन वर्ष और पीजी डिप्लोमा के बाद पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान 77,001 से लेकर 2,08,700 रुपये।

आयु सीमा

● अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

● आयु सीमा की गणना 05 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।●

● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को अरुणाचल प्रदेश सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया साक्षात्कार/ वायवा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

● इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● 200 रुपये। अरुणाचल प्रदेश के आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपये। दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन और एसबीआई के ई-चालान के माध्यम से करना होगा।

● आधिकारिक वेबसाइट www.appsc.gov.in

अनिवार्य दस्तावेजों की सूची

● अभ्यर्थी के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (40-50 केबी जेपीईजी फॉर्मेट)। नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ (40-100 केबी जेपीईजी फॉर्मेट)।

● स्नातक/ स्नातकोत्तर/ पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और अंक प्रमाण-पत्र की कॉपी।

● दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)।

अधिक जानकारी यहां

● हेल्पलाइन नंबर 0360-2231457

Hindi Current Affairs

www.currentpublish.com

E-Book


रोजगार पत्रिका

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here