👆 English ( Click Here To Select Language )
13 जून 2024
Important 13 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग समेत 304 पदों पर मौके, भारतीय वायुसेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट)-02/2024 का आयोजन किया जाएगा।
इन ब्रांच के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियां परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमिशन के आधार पर होंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 निर्धारित की गई है।
फ्लाइंग ब्रांच, कुल पद 29
(पुरुष 18 , महिला 11)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। दोनों विषयों में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो। या
● न्यूनतम 60 अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री हो। या
● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।
आयु सीमा न्यूनतम 20 और अधिकतम 24 वर्ष से कम हो। आवेदक का जन्म 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद 156
(विषयों के आधार पर योग्यता का विवरण)
एरोनॉटिकल इंजीनियर (एल), पद 111
(पुरुष 88 , महिलाएं 23)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास हो। गणित एवं भौतिक विज्ञान में 50-50 अंक हो।
● मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के लिए जरूरी इंजीनियरिंग विषयों में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। विषयों की सूची के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। या
● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।
एरोनॉटिकल इंजीनियर (मेकेनिकल), पद 45
(पुरुष 36, महिलाएं 09)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। गणित और भौतिक विज्ञान में 60-60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।
● मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय स्नातक या इंटिग्रेटेड पीजी डिग्री हो। या
● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ‘ए’ एंड ‘बी’ परीक्षा 60 अंकों के साथ पास की हो।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद 119
(विषयों के आधार पर योग्यता का विवरण)
वीपन सिस्टम ब्रांच, पद 17
(पुरुष 14, महिलाएं 03)
योग्यता गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। दोनों विषयों में 50 फीसदी अंक हो।
एडमिनिस्ट्रेशन, पद 54
(पुरुष 43, महिलाएं 11)
लॉजिस्टिक्स, पद 17
(पुरुष 13, महिलाएं 04)
योग्यता (उपरोक्त तीन पद ) मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। या
● एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ‘ए’ एंड ‘बी’ परीक्षा 60 अंकों के साथ पास की हो।
अकाउंट्स, पद 12
(पुरुष 10, महिलाएं 02)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी औसत अंकों के साथ बीकॉम डिग्री प्राप्त हो। या
● न्यूनतम 50 प्रतिशत औसत अंकों के साथ कॉमर्स में पीजी डिग्री या सीए/ आईसीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा पास की हो।
एजुकेशन, पद 09
(पुरुष 07, महिलाएं 02)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी औसत अंकों के साथ किसी भी विषय से पीजी हो।
मेटरोलॉजी ब्रांच, पद 10
(पुरुष 08, महिलाएं 02)
योग्यता 12वीं पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ बीएससी में फिजिक्स/गणित की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त दो ब्रांच) 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष से कम हो।
● आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1999 और 01 जुलाई 2005 के बीच में होना चाहिए।
वेतनमान
● 56,100 से 177500 रुपये। मिलिट्री सर्विस पे 15,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
● सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के बाद उम्मीदवार को फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्रदान किया जाएगा।
● ट्रेनिंग के दौरान कैडेट के तौर पर अभ्यर्थी को स्टाइपेंड के रूप में 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप
● योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एफकैट का आयोजन किया जाएगा।
● ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच के लिए एफकैट के साथ इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (ईकेटी) भी आयोजित होगा।
● एफकैट में बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल शामिल होंगे। कुल 100 सवाल होंगे, जिनके लिए 300 अंक निर्धारित हैं। इसमें वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और मिलिट्री एप्टीट्यूड से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित है।
● इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (ईकेटी) 45 मिनट का होगा। इसका आयोजन एफकैट के तुरंत बाद किया जाएगा।
● ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एफकैट और ईकेटी दोनों में पास होना अनिवार्य है।
● एफकैट/ ईकेटी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड पर बुलाया जाएगा।
ट्रेनिंग
● इसकी शुरुआत जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में होगी। फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच की ट्रेनिंग 62 सप्ताह जबकि ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच की ट्रेनिंग 52 सप्ताह चलेगी।
● एयर फोर्स एकेडमी में एडमिशन के बाद उम्मीदवार किसी अन्य कमिशन के लिए योग्य नहीं होंगे। वहीं, ट्रेनिंग के लिए अंतिम चयन के बाद कोई परीक्षा/इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे।
आवेदन शुल्क
● सभी वर्गों के लिए 500 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
● भुगतान का लिंक आवेदन फॉर्म भरते वक्त प्राप्त होगा।
जरूरी सूचना
टैटू शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट (https//afcat.cdac.in) पर जाएं। होमपेज पर इसका विज्ञापन लिंक फ्लैश होता नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
● अब विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। अब वेबसाइट पर ऊपर की ओर दिए गए ‘कैंडिडेट लॉगइन’ टैब पर कर्सर रखें और एफकैट 02/2024 लिंक पर क्लिक करें। इससे लॉगइन पेज खुलेगा।
● सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रर हियर लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन कर लें। पासवर्ड आपके ई-मेल एड्रेस पर प्राप्त होगा।
● अब ई-मेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। फिर ‘एफकैट’ सेक्शन में जाएं। इसमें इंस्ट्रक्शंस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। फिर नीचे की ओर डिक्लेरेशन पर टिक मार्क कर सेव एंड कंटिन्यू बटन दबाएं।
● नए पेज पर सबसे पहले व्यक्तिगत ब्योरा दर्ज करें। यहां आधार कार्ड नंबर और अन्य जानकारियां दें। फिर सेव एंड नेक्सट का बटन क्लिक करें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता, कोर्स वरीयता और पते की जानकारी दर्ज करें।
● इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन को जांचने के लिए ‘एप्लीकेशन प्रीव्यू’ सेक्शन में जाएं। जानकारियां सही होने पर आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेशंस सिक्योरिटी में आठ पदों पर भर्तियां होंगी, टेलीकम्यूनिकेशंस विभाग के तहत नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेशंस सिक्योरिटी (एनसीसीएस) ने रिसर्च एसोसिएट के आठ पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी एनसीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्त़ृत विज्ञापन देख सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेजों को 17 जून 2024 तक डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा।
रिसर्च एसोसिएट, पद 08
योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्यूनिकेशंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ टेलीम्यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा स्नातक/ बीई/बीटेक अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम हो।
● स्नातकोत्तर/ एमटेक/ एमएस अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम हो।
● पीएचडी धारकों के लिए अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
वेतनमान 75,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
नियुक्ति स्थल बेंगलुरु
नियुक्ति अनुबंध के आधार पर दो वर्षों के लिए की जाएगी।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https//nccs. gov. in/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे वैकेंसी सेक्शन में जाएं।
● यहां Notification for Engagement of Research Associates as per ‘NCCS Research Associate Scheme’ in O/o Sr DDG NCCS, Bengaluru नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके सामने ही डाउनलोड का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
● आवेदन करने से पूर्व इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। इसे ए-4 साइज के पेपर पर डाउनलोड कर लें। आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां दर्ज करें। निर्धारित स्थल पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दसवीं एवं इंजीनियरिंग के मार्कशीट्स, पोस्ट ग्रेजुएशन/ गेट स्कोर/अनुभव प्रमाण पत्र/पीएचडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो) आदि दस्तावेज संलग्न करें और निर्धारित पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन
● एडीईटी (एससी एंड एचक्यू), रूम नंबर 301ए नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेशंस सिक्योरिटी, सेकंड फ्लोर, सिटी टेलीफोन एक्सचेंज, संपांगी रामा नगर, बेंगलुरु-560027
Hindi Current Affairs
www.currentpublish.com
E-Book
रोजगार पत्रिका