Home रोजगार पत्रिका Important 27 June 2024 Rojgar News CurrentPublish | Today Rojgar News

Important 27 June 2024 Rojgar News CurrentPublish | Today Rojgar News

0
Important 27 June 2024 Rojgar News CurrentPublish | Today Rojgar News
27 June 2024 Rojgar News CurrentPublish

👆 English ( Click Here To Select Language )

27 जून 2024

Important 27 June 2024 Rojgar News CurrentPublish | Today Rojgar News सैनिक स्कूल अंबिकापुर में 11 पदों पर फॉर्म भरें, सैनिक स्कूल अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर समेत 11 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र को संलग्न दस्तावेजों के साथ 29 जून 2024 तक निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेज दें।

मेडिकल ऑफिसर, पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो।

आयु सीमा न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।

वेतनमान 40,000 रुपये से 75,000 रुपये।

काउंसलर, पद 01

योग्यता साइकोलॉजी में स्नातक डिग्री या चाइल्ड डेवलपमेंट / करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा हो।

आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

वेतनमान 40,000 रुपये।

बैंड मास्टर/म्यूजिक टीचर, पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष हो।

● हायर सेकंडरी के साथ म्यूजिक में डिग्री/डिप्लोमा किया हो।

आयु सीमा न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।

हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर, पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष हो। ● घुड़सवारी का ज्ञान हो। साथ ही रिसालदार कोर्स किया हो।

पीईएम/पीटीआई-कम-मेट्रन (केवल महिलाएं),पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष हो। ● फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा/डिग्री किया हो।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) अधिकतम 50 वर्ष हो।

वेतनमान (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) 25,000 रुपये।

लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद 02

योग्यता विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट पास हो या रसायन शास्त्रत्त्/ जीव विज्ञान में समकक्ष योग्यता हो।

आयु सीमा न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।

वेतनमान 20,000 रुपये।

वार्ड बॉय, पद 04

योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष हो। अंग्रेजी भाषा में दक्ष हो।

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।

वेतनमान 17,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा/ स्किल एंड टेस्ट/ डेमॉन्स्ट्रेशन/ साक्षात्कार/ दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन होगा।

आवेदन शुल्क

● 500 रुपये। भुगतान आरटीजीएस/ एनईएफटी/ डिजिटल द्वारा प्रिंसिपल,सैनिक स्कूल, अंबिकापुर के नाम देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले वेबसाइट (https//sainik school ambikapur.org.in/) पर जाएं। होमपेज पर अर्जेंट न्यूज सेक्शन में VACANCY NOTIFICATI ON JUN 2024 नाम से नोटिफिकेशन दिया गया है। इस पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। आवेदन करने से पूर्व योग्यता की जांच कर लें।

● नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां दर्ज करें। निर्धारित स्थल पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

● आवेदन पत्र को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट/कूरियर के माध्यम से भेज दें।

यहां भेजें आवेदन

● सैनिक स्कूल अंबिकापुर,मेंद्र कालान

जिला-सुरगुजा, छत्तीसगढ़-497001

सीनियर एग्जिक्यूटिव समेत 40 पदों पर नौकरी के मौकेभारत सरकार के उपक्रम एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) ने सीनियर एग्जिक्यूटिव (एमएम), एग्जिक्यूटिव (एमएम) लेवल-1 और ऑफिसर (एमएम) के 40 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां पांच वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से तय पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा गूगल फॉर्म लिंक के जरिए भी जानकारियां दर्ज करनी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून 2024 है।

सीनियर एग्जिक्यूटिव (एमएम), पद 04

(शहरों के अनुसार रिक्तियां)

● दिल्ली, पद 02 ● मुंबई, पद 01 ● तिरुवनंतपुरम, पद 01

योग्यता एमबीए/ मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया हो।

● पद से संबंधित 10 वर्ष का कार्य अनुभव हो।

वेतनमान 1,24, 670 रुपये।

एग्जिक्यूटिव (एमएम) लेवल-1, पद 11

(शहरों के अनुसार रिक्तियां)

● दिल्ली, पद 04, ● मुंबई, पद 02, ● नागपुर, पद 01

● कोलकाता, पद 01, ● हैदराबाद, पद 01

● तिरुवनंतपुरम, पद 01

योग्यता एमबीए/ मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया हो।

● मैटेरियल मैनेजमेंट में पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। या

● बीटेक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही मेटेरियल मैनेजमेंट में सात वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान 89,735 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) अधिकतम 55 वर्ष हो।

ऑफिसर (एमएम), पद 25

(शहरों के अनुसार रिक्तियां)

● दिल्ली, पद 10, ● मुंबई, पद 05, ● नागपुर, पद 02

● तिरुवनंतपुरम, पद 06, ● कोलकाता, पद 02

योग्यता बीटेक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही मेटेरियल मैनेजमेंट में 02 वर्ष का कार्यानुभव हो। या

● स्नातक की डिग्री हो। साथ ही मेटेरियल मैनेजमेंट में पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। या स्नातक की डिग्री के साथ पद से संबंधित 10 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान 47,625 रुपये।

आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

आवेदन शुल्क

● सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए 1,500 रुपये। अन्य वर्ग के लिए निशुल्क। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● वेबसाइट (www.aiesl.in) पर जाएं। होमपेज पर क्विक लिंक्स सेक्शन में करियर्स पर क्लिक करें।

● नए पेज पर लेटेस्ट ओपनिंग्स के नीचे रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशंस में ‘Advertisement Application Format for the post of Sr. Executive (MM), Executive – MM (Level I) and Officer MM in AIESL’ दिखाई देगा। इसके सामने एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।

● नए पेज पर भर्ती से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़कर योग्यता जांच लें। विज्ञापन में ही आवेदन पत्र है। इसका ए-4 साइज में प्रिंट निकाल लें। इसे भरकर दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ तय पते पर डाक से भेज दें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं। नोटिफिकेशन के ठीक नीचे गूगल फॉर्म लिंक दिया है। इस पर क्लिक करें। नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज कर संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।

● अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर रख लें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

यहां भेजें आवेदन

● मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, दूसरी मंजिल, सीआरए बिल्डिंग, सफदरजंग हवाई अड्डा परिसर, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली।

Hindi Current Affairs

www.currentpublish.com

E-Book


रोजगार पत्रिका

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here