Home करेंट अफेयर्स वार्षिकांक GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

0
GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।
GK Question In Hindi

सामान्‍य ज्ञान

प्रिय छात्रों आज 17 January 2024 GK Question In Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्‍य ज्ञान विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्‍न पढ़ते है।

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?

Ans → 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?

Ans → Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

Ans → राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

Ans → Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?

Ans→ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

Ans→ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans → मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?

Ans → जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति में निहित होती है ?

Ans – प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans→ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?

Ans → तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?

Ans → President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?

Ans→ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans → गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?

Ans – प्रधानमंत्री के पास

16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?

Ans → राजीव गाँधी

17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?

Ans → Prime Minister

18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?

Ans → एच. डी. देवगौड़ा

19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?

Ans → चौ. चरण सिंह

20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?

Ans → मंत्रिपरिषद में

21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?

Ans – लोकसभा के

22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?

Ans → 6 Months

23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?

Ans → Article-75

24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?

Ans → केंद्रीय मंत्री

25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?

Ans → डॉ. बी. आर. अंबेडकर

26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?

Ans → President

27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?

Ans → लोकसभा से

28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?

Ans → Sardar Patel

29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?

Ans → डॉ. जॉन मथाई

30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?

Ans Yes

Testbook Coupon Code

www.currentpublish.com

E-Book


करेंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024 पढ़ें।

https://youtu.be/hLUhvEfbDis

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here