👆 English ( Click Here To Select Language )
10 जून 2024
Important 10 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News कंसल्टेंट के पद पर 11 जून तक फॉर्म भरें, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) प्राइवेट लिमिटेड ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पदों की संख्या तय नहीं है। ये नियुक्ति अनुंबंध के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को ईमेल और डाक के माध्यम से आवेदन पत्र जरूरी दस्तावेज की कॉपी के साथ 11 जून 2024 तक तय पते पर भेजना होगा।
फाइनेंस एंड पीपीपी
योग्यता एमबीए/ पीजीडीएम/ एमकॉम/ इकोनॉमिक्स/ सीए/ सीएफए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव हो।
प्रोक्योरमेंट
योग्यता किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
रिसर्च एंड प्लानिंग
योग्यता आर्किटेक्चर और प्लानिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।
इंफोर्मेशन सिस्टम
योग्यता बीटेक (आईटी/कंप्यूटर साइंस)/एमसीए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन
योग्यता संबंधित विषय में पीजी डिग्री/ बीई/ बीटेक/ मैनेजमेंट/ सीए डिप्लोमा एवं तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
फाइनेंस एंड पीपीपी स्पेशलिस्ट
योग्यता फाइनेंस में एमबीए हो। पीजीडीएम/ सीएफए/ सीए/ सीएमए किया हो। संबंधित क्षेत्र का कार्यानुभव हो।
प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट
योग्यता किसी भी ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।
अकाउंट्स
योग्यता सीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएस/ सीएफए/ सीएमए/ एमकॉम /एमबीए / पीजीडीबीए हो। तीन वर्ष का अनुभव हो।
प्रोजेक्ट एसोसिएट
योग्यता बीकॉम / बीटेक/ बीएससी/ बीए या समकक्ष योग्यता हो। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।
प्रोजेक्ट एसोसिएट
योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक हो। फाइनेंस/मैनेजमेंट/अर्बन प्लानिंग/कार्मस में स्नातकोत्तर हो। तीन वर्ष का अनुभव हो।
प्रोजेक्ट एसोसिएट
योग्यता एमबीए/सीए हो। बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर और पीजी डिप्लोमा हो। संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो।
जर्नलिज्म/ कम्यूनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशन
योग्यता जर्नलिज्म/कम्यूनिकेशन/पब्लिक रिलेशन में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। पांच वर्ष का कार्यअनुभव हो।
प्रोजेक्ट एसोसिएट
योग्यता सीए/सीडब्ल्यूए हो। बीटेक हो। किसी भी विषय में स्नातक हो। एमबीए हो। तीन से आठ वर्ष का कार्यअनुभव हो।
वेतनमान 80,000 से 1,45,000 रुपये।
आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं।
● वेबसाइट https//www.iifclprojects.in
● ईमेल raunaksibal@iifclprojects.com
● यहां भेजें आवेदन असिस्टेंट जनरल मैनेजर – मानव संसाधन आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, 5वां तल, प्लेट-ए,एनबीसीसी टॉवर, ब्लॉक – 02, ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली-110023
अप्रेंटिस के 127 पदों पर भर्तियां होंगी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के तहत डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लैबोरेटरी (डीएमआरएल), हैदराबाद में अप्रेंटिस के 127 पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदकों को गूगल लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारियां यहां दी गई हैं…
आईटीआई अप्रेंटिस, पद 127
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● फिटर पद 20
● टर्नर पद 08
● मशीनिस्ट पद 16
● वेल्डर पद 04
● इलेक्ट्रिशियन पद 12
● इलेक्ट्रॉनिक्स पद 04
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 60
● कारपेंटर पद 02
● बुक बाइंडर पद 01
योग्यता
● मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
स्टाइपेंड अप्रेंटिसशिप नियमों के तहत देय होगा।
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता/दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि चयनित अभ्यर्थी को एक वर्ष प्रशिक्षण का दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
ज्वाइनिंग के समय इन दस्तावेजों को साथ ले जाएं
● आईटीआई सर्टिफिकेट।
● एसएएससी सर्टिफिकेट।
● आधार कार्ड।
● फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट।
● बैंक पासबुक की कॉपी।
आवेदन प्रक्रिया
● डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.drdo.gov.in/drdo/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
● यहां Engagement of ITI Apprentices for training at DMRL for the Year 2024-25 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर डॉक्यूमेंट सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदकों को (www. apprenticeshipindia. org) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
● इसके लिए पोर्टल (https//www. apprenticeshipindia. gov.in) पर जाएं।
● इसके होमपेज पर सामने ही दाईं ओर गुलाबी रंग में ‘लॉगइन/ रजिस्टर’ का विकल्प दिखाई देगा। इसके अंदर कई विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहले नंबर पर ‘कैंडिडेट’ का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
● अब नए वेबपेज पर सामने ही ‘लॉगइन एज-ए कैंडिडेट’ और ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंड’ नाम से दो विकल्प दिखाई देंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● अब रजिस्ट्रेशन में मांगी गई जानकारी भर दें और कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। इसके साथ ही एनएपीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● आवेदन करने के लिए इस लिंक https// forms.gle/xqRiBZ4U6NgebvIDA पर उपलब्ध गूगल फॉर्म को भरना होगा।
● गूगल फॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करना होगा। उम्मीदवार संबंधित पद के लिए (https//www.apprenticeshipindia.gov.in/) पर जाकर आवेदन करना होगा। निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें और सब्मिट कर दें।
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ टेक्निशियन, पद 31
(विभाग/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
प्लांट ऑपरेटर, पद 08
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या )
● सामान्य पद 03
● ईडब्ल्यूएस पद 01
● एससी पद 01
● ओबीसी (एनसीएल) पद 03
फिटर, पद 08
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या )
● सामान्य पद 04
● ईडब्ल्यूएस पद 01
● एससी पद 01
● ओबीसी (एनसीएल) पद 02
इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक मैकनिक, पद 06
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या )
● सामान्य पद 03
● एससी पद 01
● ओबीसी (एनसीएल) पद 02
इलेक्ट्रिशियन, पद 05
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या )
● सामान्य पद 02
● एससी पद 02
● ओबीसी (एनसीएल) पद 01
प्लंबर, पद 02
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या )
● सामान्य पद 01
● ओबीसी (एनसीएल) पद 01
वेल्डर, पद 01 (एससी)
कारपेंटर, पद 01 (सामान्य)
योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो। संबंधित ट्रेड से आईटीआई किया हो।
आयुसीमा
● न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 वर्ष हो। आयु की गणना 05 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को 05 वर्ष, ओबीसी को 03 वर्ष एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग/ ईडब्लूएस वर्ग/ ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये देय होगा। एसटी/ एससी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● अभ्यर्थी को सबसे पहले सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशीप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पोर्टल (https// nats. education. gov.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे दाईं ओर नीले रंग की पट्टी पर ‘लॉगइन’ और ‘एनरोल’ का विकल्प दिखाई देगा। ‘एनरोल’ पर क्लिक करें।
● खुलने वाले नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियों को भरें।
● फिर ‘प्रीव्यू एंड कंफर्म’ करके सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● एनएटीएम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी अभ्यर्थी न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.npcilcareers.co.in) पर जाएं। इसके होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
● इनमें से ‘Online Registration for Recruitment of Stipendiary Trainees/Technician-B, Stipendiary Trainees/Scientific Assistant-B, Scientific Assistant-C and Asst Gr at MAPS Site starts from Dec 14 2023 (1000 Hrs). Application submission closes on Jan 05 2024 (1700 Hrs)’ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर विज्ञापन खुल जाएगा। इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। विज्ञापन में ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया है। आवेदन करने के लिए ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
● अब आवेदन में मांगी गईं सभी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही हाल की पासपोर्ट साइज की फोटो चिपका दें।अनिवार्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी पर अपना हस्ताक्षर करें और एक लिफाफे में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर उन्हें डाक के माध्यम से संस्थान के तय पते-मद्रास परमाणु बिजलीघर, कल्पाक्कम-603102, तमिलनाडु पर भेज दें।
Hindi Current Affairs
www.currentpublish.com
E-Book
रोजगार पत्रिका