Important 20 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News

👆 English ( Click Here To Select Language )

20 जून 2024

Important 20 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9,995 पदों पर बंपर मौके, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 9,995 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां अधिकारी (स्केल- IIIIII) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर की जाएंगी।

इन पदों को देश के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए भरा जाएगा। कुल रिक्तियों में से सर्वाधिक 5585 रिक्तियां सिर्फ ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए हैं। इन पदों को भरने के लिए आईबीपीएस ‘सीआरपी-आरआरबी परीक्षा का आयोजन करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें…

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), पद 5585

रिक्तियों का वर्गवार विवरण

● सामान्य वर्ग पद 2332

● एससी वर्ग पद 938

● एसटी वर्ग पद 466

● ओबीसी वर्ग पद 1313

● ईडब्ल्यूएस पद 536

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

● स्थानीय भाषा में प्रवीणता के साथ कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।

आयु सीमा

● न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से कम हो।

● अभ्यर्थी का जन्म 02 जून 1996 से पहले और 01 जून 2006 के बाद का नहीं होना चाहिए।

● आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।

ऑफिसर स्केल-I, पद 3499

रिक्तियों का वर्गवार विवरण

● सामान्य वर्ग पद 1453

● एससी वर्ग पद 513

● एसटी वर्ग पद 240

● ओबीसी वर्ग पद 955

● ईडब्ल्यूएस पद 338

योग्यता

● किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता हो।

● एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री/एनिमल हस्बेंड्री/वेटरिनरी साइंस/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ लॉ/ इकोनॉमिक्स/ अकाउंटेंसी में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

● स्थानीय भाषा में प्रवीणता के साथ कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।

आयु सीमा

● न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो।

● अभ्यर्थी का जन्म 03 जून 1994 से पहले और 31 मई 2006 के बाद का नहीं होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल-II, कुल पद 782

(स्पेशलाइजेशन के अनुसार रिक्तियां एवं योग्यता)

जनरल बैंकिंग ऑफिसर, पद 496

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 201

● एससी वर्ग पद 77

● एसटी वर्ग पद 35

● ओबीसी वर्ग पद 140

● ईडब्ल्यूएस पद 43

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

● बैंकिंग/ फाइनेंस/ मार्केटिंग/ एग्रीकल्चर/ हार्टिकल्चर/ फॉरेस्ट्री/ एनिमल हस्बेंड्री/ वेटरिनरी साइंस/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजनेंट/ लॉ/ इकोनॉमिक्स/ अकाउंटेंसी में डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

● किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में दो साल काम करने का अनुभव हो।

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, पद 94

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 54

● एससी वर्ग पद 11

● एसटी वर्ग पद 03

● ओबीसी वर्ग पद 23

● ईडब्ल्यूएस पद 03

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री या या समकक्ष हो।

● संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव हो।

चार्टर्ड अकाउंटेंट, पद 60

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 32

● एससी वर्ग पद 08

● एसटी वर्ग पद 01

● ओबीसी वर्ग पद 15

● ईडब्ल्यूएस पद 04

योग्यता

● सीए की अंतिम परीक्षा में पास हो। संबंधित क्षेत्र में एक साल का कार्य अनुभव भी हो।

लॉ ऑफिसर, पद 30

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 25

● एससी वर्ग पद 01

● एसटी वर्ग पद 00

● ओबीसी वर्ग पद 03

● ईडब्ल्यूएस पद 01

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी डिग्री प्राप्त हो। वकील के तौर पर काम करने का दो साल का अनुभव हो या किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में लॉ ऑफिसर के तौर पर दो साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।

ट्रेजरी मैनेजर, पद 21

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 16

● एससी वर्ग पद 00

● एसटी वर्ग पद 00

● ओबीसी वर्ग पद 05

● ईडब्ल्यूएस पद 00

योग्यता

● सीए की परीक्षा में पास हो या फाइनेंस में एमबीए डिग्री प्राप्त हो। साथ ही एक साल का अनुभव हो।

मार्केटिंग ऑफिसर, पद 11

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 08

● एससी वर्ग पद 01

● एसटी वर्ग पद 00

● ओबीसी वर्ग पद 02

● ईडब्ल्यूएस पद 00

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से मार्केटिंग में एमबीए डिग्री प्राप्त होने के साथ एक साल का अनुभव हो।

एग्रीकल्चरल ऑफिसर, पद 70

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 33

● एससी वर्ग पद 09

● एसटी वर्ग पद 04

● ओबीसी वर्ग पद 18

● ईडब्ल्यूएस पद 06

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ डेयरी/ एनिमल हस्बेंड्री/ फॉरेस्ट्री/ वेटरिनेरी साइंस/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग/ पिसिकल्चर में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ में दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा

● न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से कम हो।

● अभ्यर्थी का जन्म 03 जून 1992 से पहले और 31 मई 2003 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल-III, पद 129

(रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

● सामान्य वर्ग पद 66

● एससी वर्ग पद 13

● एसटी वर्ग पद 06

● ओबीसी वर्ग पद 34

● ईडब्ल्यूएस पद 10

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में ऑफिसर के तौर पर काम करने का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।

● बैंकिंग/ फाइनेंस/ मार्केटिंग/ एग्रीकल्चर/ हार्टिकल्चर/ फॉरेस्ट्री/ एनिमल हस्बेंड्री/ वेटरिनरी साइंस/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजनेंट/ लॉ/ इकोनॉमिक्स/ अकाउंटेंसी में डिग्री/ डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा

● न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

● अभ्यर्थी का जन्म 03 जून 1984 से पहले और 31 मई 2003 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।

आयु सीमा में छूट

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

● आयु सीमा की गणना 01 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया (पद के अनुसार)

● पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा से होगा। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल-पद के लिए यह परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में होगी।

● ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III पद के लिए अभ्यर्थियों को सिंगल ऑनलाइन एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।

● सभी परीक्षाओं में सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप (पद के अनुसार)

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर (स्केल-I)

● यह परीक्षा कुल 80 अंकों के लिए होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

● प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे, जो 40-40 अंक के होंगे। एक भाग में रीजनिंग से प्रश्न होंगे।

● दूसरे भाग में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए न्यूमेरिकल एबिलिटी और ऑफिसर (स्केल-क) पद के लिए क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के प्रश्न होंगे।

● सभी प्रश्न हिंदी/ अंग्रेजी भाषा में होंगे।

● प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

● अभ्यर्थियों का दोनों भागों में पास होना अनिवार्य है। सफल अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा का प्रारूप (पद के अनुसार)

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर (स्केल-I)

● यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए ली जाएगी। प्रश्न पत्र के पांच भाग होंगे। पहले भाग में रीजनिंग, दूसरे भाग में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए न्यूमेरिकल एबिलिटी और ऑफिसर स्केल-क पद के लिए क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, तीसरे भाग में जनरल अवेयरनेस, चौथे भाग में लैंग्वेज (इंग्लिश और हिंदी) और पांचवें भाग में कंप्यूटर नॉलेज से प्रश्न होंगे।

● प्रत्येक भाग से 40 प्रश्न रहेंगे। रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी/ क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 50-50 अंक, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और हिंदी लैंग्वेज से 40-40 अंक और कंप्यूटर नॉलेज से 20 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे।

● इंग्लिश लैंग्वेज और हिंदी लैंग्वेज को छोड़कर शेष भागों के प्रश्न अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम में होंगे। मुख्य परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल दो घंटे का समय मिलेगा।

● ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ऑफिसर स्केल-पद के लिए अंतिम चयन सूची बनाई जाएगी।

सिंगल ऑनलाइन एग्जामिनेशन (पद के अनुसार)

ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) और ऑफिसर स्केल-III

● यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें प्रश्न पत्र के पांच भाग होंगे। प्रत्येक भाग से 40-40 प्रश्न होंगे। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड एंड डाटा इंटरप्रीटेशन से 50-50 अंक, फाइनेंशियल अवेयरनेस, हिंदी व इंग्लिश लैंग्वेज से 40-40 अंक और कम्प्यूटर नॉलेज से 20 अंकों के लिए प्रश्न होंगे।

● इस परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है। इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर शेष प्रश्न हिंदी/ अंग्रेजी भाषा में होंगे।

(खबर का शेष भाग पेज- 04 पर देखें…)

Hindi Current Affairs

www.currentpublish.com

E-Book


रोजगार पत्रिका

। शेयर करें ।

Leave a Comment