👆 English ( Click Here To Select Language )
25 जून 2024
Important 25 June 2024 Rojgar News CurrentPublish | Today Rojgar News एम्स, ऋषिकेश में सीनियर रेजिडेंट के 71 पदों पर आवेदन आमंत्रित, पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके तहत सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां एम्स के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एम्स, ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश
● आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए 1,200 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये। दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024
● आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in
● हेल्पलाइन 0135-2462953
● ईमेल job@aiimsrishikesh.edu.in
सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक), कुल पद 71
(अनारक्षित – 27)
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)
● एनीस्थियोलॉजी पद 10
● एनोटॉमी पद 01
● कम्यूनिटी मेड/ फैम मेड पद 02
● डेंटिस्ट्री पद 01
● डर्मेटोलॉजी पद 02
● ईएनटी पद 03
● जनरल मेडिसिन पद 03
● जेरियाट्रिक मेडिसिन पद 03
● जनरल सर्जरी पद 06
● माइक्रोबायोलॉजी पद 02
● न्यूक्लियर मेडिसिन पद 03
● ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी पद 06
● ऑर्थोपेडिक्स पद 02
● पीडियाट्रिक्स पद 04
● फॉर्माकोलॉजी पद 01
● फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, पद 03
● साइकेट्री पद 02
● रेडियो डायग्नोसिस पद 07
● ट्रांस्फ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद 04
● ट्रॉमा एंड एमरजेंसी (एमरजेंसी मेडिसिन), पद 06
योग्यता
● मेडिकल के अभ्यर्थियों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ डीएम/ एमसीएच/ एमडीएस) की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
● गैर-मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में एमएससी/ एम. बायोटेक एवं पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
● अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर।
● लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन एम्स, ऋषिकेष में ही किया जाएगा।
● लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1,200 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये देय होगा।
● दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए केवल ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (www.aiimsrishikesh.edu.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन के अंदर ‘न्यू जॉब’ पर क्लिक करें। एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में SENIOR RESIDENT (NON-ACADEMIC) || Advt. No. 2024/ 19′ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ खुल जाएगी। अभ्यर्थी इसे एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और योग्यता जांच लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। नोटिफकेशन के बगल में दिए गए ‘एप्लीकेशन’ के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने का विकल्प दिखाई देगा।
● रजिस्ट्रेशन के लिए ‘रजिस्टर नाऊ’ के बटन पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन-फॉर्म खुल जाएगा। अब रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगी गई जानकारी, जैसे- विभाग का नाम, पद, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
● पिछले पेज पर आएं। यहां लॉगइन के विकल्प पर जाकर एप्लीकेंट आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
● नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारियां, जैसे शैक्षणिक योग्यताएं, अनुभव आदि दर्ज करें। सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें।
● अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। भरे गए आवेदन-पत्र को एक बार जांच लें। अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इन दस्तावेजों को साथ ले जाएं
● भरे गए आवेदन-पत्र का एक प्रिंटआउट।
● सभी दस्तावेजों के मूल मार्कशीट्स / प्रमाण-पत्र एवं फोटोकॉपी।
● आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद।
● पासपोर्ट साइज चार फोटोग्राफ आदि।
लिखित परीक्षा/साक्षात्कार का स्थल
● रिक्रूटमेंट सेल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), ऋषिकेश, पिन- 249203
अधिक जानकारी यहां
● हेल्पलाइन नंबर 0135-2462953
● ईमेल आईडी job@aiimsrishikesh.edu.in
ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर, एमएमजीएस –II
(स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर) (पद 150
(वर्गों के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
● सामान्य वर्ग पद 61
● अनुसूचित जाति पद 25
● अनुसूचित जनजाति पद 11
● अन्य पिछड़ा वर्ग पद 38
● आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग पद 15
योग्यता
● मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। आईआईबीएफ द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
● बतौर एग्जिक्यूटिव किसी भी शेड्यूल्ड बैंक में ट्रेड फाइनेंस में दो वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
● न्यूनतम 23 और अधिकतम 32 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर होगी।
● अधिकतम आयु में सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।
वेतनमान 48,170 रुपये से 69,810 रुपये देय होगा
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
● साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।
● साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटीमेशन/ कॉल लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा या बैंक की वेबसाइट पर सूचना अपलोड की जाएगी।
नियुक्ति स्थल हैदराबाद एवं कोलकाता होगा।
प्रोबेशन अवधि छह माह होगी।
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
● भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● एसबीआई की वेबसाइट (https//sbi.co.in) पर जाएं। होमपेज पर कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से ‘करियर्स’ के विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर ‘ज्वाइन एसबीआई’ सेक्शन के अंदर ‘करंट ओपनिंग्स’ पर क्लिक करें। यहां RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS (Apply Online from 07.06.2024 to 27.06.2024) ADVERTISEMENT NO CRPD/ SCO/ 2024-25/ 05′ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
● अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी होमपेज पर दाईं ओर दिए गए ‘लेटेस्ट अनाउन्समेंट्स’ सेक्शन मे जाकर भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
● अभ्यर्थी विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और नोटिफिकेशन के नीचे ही दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर जाएं। रजिस्ट्रेशन-फॉर्म खुल जाएगा। मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और कैप्चा भरकर सब्मिट करें।
● अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सिक्योरिटी कोड भरकर लॉगइन करें। लॉगइन करते ही आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
● इसके बाद एक-एक कर मांगे गए सभी अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इसके अंतर्गत अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, रेज्यूम, पहचान-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) आदि दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
● ध्यान रहे सभी दस्तावेज पीडीएफ प्रारूप में अपलोड करना होगा। फोटो एवं हस्ताक्षर जेपीजी या जेपीईजी के प्रारूप में अपलोड करना होगा। अब भरे हुए आवेदन-पत्र की जांच कर लें और फिर इसे सब्मिट कर दें।
● सब्मिट करने के बाद दिए गए निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क भुगतान के बाद आवेदन-पत्र एवं ई-रसीद पर जमा करने की तिथि दिखाई देगी। इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी), पद 05
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● बॉटनी, पद 01
● केमिस्ट्री, पद 01
● मैथेमेटिक्स, पद 01
● फिजिक्स, पद 01
● जूलॉजी, पद 01
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। नेट/ पीएचडी डिग्री हो।
मानदेय 50,000 रुपये प्रतिमाह देय (प्रति लेक्चर 1500 रुपये)। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा संस्थान द्वारा तय की जाएगी।
चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
रिपोर्टिंग का समय सुबह 900 बजे से 945 तक।
साक्षात्कार स्थल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, चेरी मनातू, पीओ कामरे, पीएस कानके,
जिला- रांची, झारखंड, पिन- 835222,
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट https//www.cuj.ac.in
रजिस्ट्रेशन करने का लिंक https//forms.gle/ NJkA5CdQVBUCYyRR6
अधिक जानकारी यहां
● ई-मेल आईडी recruit.sfp@cuj.ac.in
Hindi Current Affairs
www.currentpublish.com
E-Book
रोजगार पत्रिका