Home करेंट अफेयर्स वार्षिकांक GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

0
GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।
GK Question In Hindi

सामान्‍य ज्ञान

प्रिय छात्रों आज 04 January 2024 GK Question In Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्‍य ज्ञान विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्‍न पढ़ते है।

प्रश्न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था ?

उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)

प्रश्न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)

प्रश्न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है ?

उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)

प्रश्न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है?

उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)

प्रश्न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?

उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेजुएला)

प्रश्न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है ?

उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)

प्रश्न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है ?

उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)

प्रश्न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है ?

उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)

प्रश्न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली ?

उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)

प्रश्न 10. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?

उत्तर – दिनेश कुमार खारा

प्रश्न 11. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त कब हुई ?

उत्तर – 15 जुलाई 2010 में, भारतीय रुपया चिह्न (₹)

प्रश्न 12. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है ?

उत्तर – एक्ज़िम बैंक (2 जनवरी 1982)

प्रश्न 13. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य क्या है ?

उत्तर – क्रेडिट रेटिंग

प्रश्न 14. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – Centralized Online Realtime Exchange

प्रश्न 15. किस समिति के आधार पर नाबार्ड को स्थापित किया गया था ?

उत्तर – शिवरामन समिति (12 जुलाई 1982) नाबार्ड का पूरा नाम – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक।

प्रश्न 16. विश्व के किस बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है ?

उत्तर – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)

प्रश्न 17. SLR का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – Statutory Liquidity Ratio

प्रश्न 18. IPO का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – Initial Public Offering

प्रश्न 19. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?

उत्तर – सेवा क्षेत्र (Service Sector)

प्रश्न 20. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था ?

उत्तर – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (21 दिसम्बर 1911)

Testbook Coupon Code

www.currentpublish.com

E-Book


करेंट अफेयर्स 03 जनवरी 2024 पढ़ें।

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here