Home रोजगार पत्रिका Important 04 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News

Important 04 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News

0
Important 04 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News
04 June 2024 Rojgar News

👆 English ( Click Here To Select Language )

04 जून 2024

Important 04 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News मेटल एंड स्टील फैक्ट्री में 15 पदों पर रिक्तियां, मेटा एंड स्टील फैक्ट्री, ईशापोर (पश्चिम बंगाल) में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस के 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

पात्र उम्मीदवार एनएटीएस (NATS)के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2024 है।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस, पद 06

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)

● मेकेनिकल पद 02

● इलेक्ट्रिकल पद 02

● मेटालर्जिकल पद 02

डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस, पद 09

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)

● मेकेनिकल पद 03

● इलेक्ट्रिकल पद 03

● मेटालर्जिकल पद 03

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीई/ बीटेक की डिग्री/ डिप्लोमा हो।

आयु सीमा

● डिप्लोमा/ टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित।

● ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

स्टाइपेंड डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए 8000 रुपये प्रतिमाह।

● ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9000 रुपये प्रतिमाह देय।

चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

● चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।

● दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं दिया जाएगा।

प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष।

आवेदन शुल्क इसमें किसी भी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● आवेदकों को एनएटीएस (NATS)के पोर्टल (https//nats.education.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

● पोर्टल पर दिए गए स्टूडेंट टैब पर जाएं और स्टूडेंट रजिस्टर पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना आधार कार्ड, ईमेल आईडी, शैक्षधिक प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज तैयार रखें।

● दिए गए निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। ईमेल, पासवर्ड डालें और कैप्चा भरकर लॉगइन करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा।

● आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां एक-एक कर दर्ज करें। सभी अनिवार्य दस्तावेज, जैसे कि पहचान पत्र (वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/पासपोर्ट), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।

● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए। इसकी साइज 200 केबी से कम होनी चाहिए। आवेदन पत्र की जांच कर लें और अंत में अपना आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

जरूरी सूचना

● अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

Hindi Current Affairs

www.currentpublish.com

E-Book


रोजगार पत्रिका

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here