👆 English ( Click Here To Select Language )
05 जून 2024
Important 05 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News जूनियर रेजिडेंट के 255 पदों पर नौकरी का अवसर, डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, नई दिल्ली ध्यान दें अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 255 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
ये नियुक्तियां नियमित आधार पर एक वर्ष के लिए होंगी। लिखित परीक्षा 07 जुलाई 2024 को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 28 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को भरे गए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके संस्थान के तय पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन-पत्र भेजनेे की अंतिम तिथि 05 जून 2024 निर्धारित की गई है।
- आवेदन शुल्क सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये। ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2024
- एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि 28 जून 2024
- आधिकारिक वेबसाइट www.rmlh.nic.in
जूनियर रेजिडेंट, कुल पद 255
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● सामान्य वर्ग पद 108
● ईडब्ल्यूएस पद 24
● ओबीसी वर्ग पद 60
● एससी वर्ग पद 43
● एसटी वर्ग पद 20
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस
की डिग्री हो।
● दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
● अभ्यर्थी के पास इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
● इंटर्नशिप 31 मई 2022 के बाद या उस तिथि तक पूरा होना चाहिए।
वेतनमान 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये।
आयु सीमा
● संस्थान द्वारा तय अधिकतम आयु सीमा लागू होगी।
● आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप
● लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
● चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
● लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी।
● प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
● सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये। ईडब्ल्यूएस वर्ग, एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान एनईएफटी/आरटीजीएस या ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
● एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
जरूरी सूचनाएं
● राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली का प्रमुख अस्पताल है। पहले इसका नाम ‘विलिंग्टन अस्पताल’ था।
● आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या-26020200000382 में करना होगा।
● जिन लोगों ने पहले ही किसी सरकारी संगठन से जूनियर रजिडेंटशिप पूरी कर ली है वे पात्र नहीं होंगे।
● 12 सीटें दिव्यांग अभ्यर्थियों (आर्थो) के लिए आरक्षित की गई हैं।
● सीटों के आवंटन के लिए लिखित परीक्षा में योग्यता के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
● लिखित परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों की सूची केवल अस्पताल की वेबसाइट (www.rmlh.nic.in) पर अपलोड की जाएगी।
● जांच के बाद अस्वीकृत आवेदनों की सूची अस्पताल की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
● यदि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग प्रमाण-पत्र जमा नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
● परीक्षा के संबंध में भविष्य की सभी जानकारी, शुद्धि-पत्र, स्पष्टीकरण केवल अस्पताल की वेबसाइट (rvww.rmlh.nic.in) पर प्रदर्शित किया जाएगा।
● 14 जून 2024 को अस्वीकृत आवेदन पत्र की सूची अस्पताल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
● यदि आवेदक ने कोई जानकारी छिपाई है या गलत जानकारी दी है तो बिना कोई कारण बताए उसकी जूनियर रेजीडेंसी तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (www.rmlh.nic.in) पर जाएं।
● होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर व्हाट्स न्यू का विकल्प दिखाई देगा। इसमें भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Recruitment Notice for the post of Junio… (4790KB) नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● विज्ञापन के नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के प्रारूप का एक प्रिंट निकालकर रख लें। अब आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर मांगी गईं सभी जानकारियां दर्ज करें।
● अपनी हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चिपका दें और सबसे नीचे अपना हस्ताक्षर कर दें। अब जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रति को आवेदन-पत्र के साथ अटैचकर एक लिफाफे में भर दें।
● आवेदन-पत्र के साथ भुगतान रसीद (यूटीआर नंबर) संलग्न करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार आवेदन प्रारूप के साथ भुगतान रसीद संलग्न नहीं करता है तो उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
● लिफाफे के ऊपर अप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) लिख दें। अब लिफाफे को तय पते पर डाक के माध्यम से 05 जून 2024 (अपराह्न 0300 बजे) तक अवश्य भेज दें।
आवेदन-पत्र इस पते पर भेजें
● सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेंटर, गेट नंबर – 3, अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. आरएमएल अस्पताल नई दिल्ली-110001
अप्रेंटिस के 64 पद खाली, 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितनेशनल हाईड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड
ध्यान दें नेशनल हाईड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 64 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आवेदन फॉर्म डाक के माध्यम से भेजना होगा। इससे पहले आवेदन को नेशनल अप्रेंटिसशिप की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मई 2024 है। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र, पंजीकरण की प्रति और मांगे गए अन्य दस्तावेजों की कॉपी 10 जून 2024 तक तय पते पर भेजना होगा।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी)
- आवेदन शुल्क किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मई 2024
- डाक से आवेदन स्वीकार होने के अंतिम तिथि 10 जून 2024 (शाम पांच बजे) तक
- वेबसाइट https//www.nhpcindia.com, www.apprenticeshipindia.org
- ई-मेल hr-tanakpur@nhpc.nic.in
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद 64
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
● कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग हेल्पर) पद 12
● वेल्डर पद 03
● स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटरियल असिस्टेंट पद 10
● प्लंबर पद 02
● इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक पद 05
● इलेक्ट्रिशियन पद 15
● फिटर पद 05
● मेकेनिक पद 05
● वायरमैन पद 02
● टर्नर पद 02
● मशीनिस्ट पद 03
योग्यता
● मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो। साथ में आईटीआई पास हो।
● 2019 से 2024 तक के आईटीआई पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन योग्य हैं।
प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष।
आयु सीमा
● न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● आयु सीमा की गणना 10 मई 2024 के आधार पर होगी।
● अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जाति वर्ग को पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
स्टाइपेंड सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार देय होगा।
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.nhpcindia.com) पर जाएं। होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर सबसे पहले ही ’09-05-2024 NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF APPRENTICESHIP TRAINEES IN ITI TRADES AT TANAKPUR POWER STATION’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। विज्ञापन के सामने दिए गए ‘व्यू डिटेल्स’ पर क्लिक कर विज्ञापन की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
● इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। उम्मीदवार
को इस पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल के लिंक पर जाएं।
● अब होमपेज पर सामने ही दाईं ओर गुलाबी रंग में ‘लॉगइन/ रजिस्टर’ का विकल्प दिखाई देगा। इसके अंदर कई विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहले नंबर पर ‘कैंडिडेट’ का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
● अब नए वेबपेज पर सामने ही ‘लॉगइन एज-ए कैंडिडेट’ और ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंड’ नाम से दो विकल्प दिखाई देंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● अब रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियों को भर दें और कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। इसके साथ ही एनएपीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए भर्ती से संबंधित विज्ञापन पर वापस आएं। यहां नीचे की ओर प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज पेपर पर आवेदन-फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
● अब निर्देशानुसार एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद अब आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो चिपका दें और नीचे हस्ताक्षर कर दें। इसके बाद दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
● इसके बाद उम्मीदवार आवेदन-पत्र का प्रिंट निकालकर शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी एवं अन्य जरूर दस्तावेजों के साथ संलग्न करके पोस्ट द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें। आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद एवं विभाग का नाम अवश्य लिखें।
यहां भेजें आवेदन
● डिप्टी जनरल मैनेजर( एचआर), टनकपुर पावर स्टेशन, एनएचपीसी लिमिटेड, बनबसा, जिला चम्पावत, पिन-262310
Hindi Current Affairs
www.currentpublish.com
E-Book
रोजगार पत्रिका