Home करेंट अफेयर्स वार्षिकांक GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

0
GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।
GK Question In Hindi

सामान्‍य ज्ञान

प्रिय छात्रों आज 12 January 2024 GK Question In Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्‍य ज्ञान विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्‍न पढ़ते है।

प्रश्न 1. न्यूटन की गति के द्वितीय नियम का उदाहरण बताये ?

उत्तर – इससे बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।

प्रश्न 2. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?

उत्तर – 1971 ई.

प्रश्न 3. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है ?

उत्तर – 1999-2000

प्रश्न 4. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमशः कितना निर्धारित है ?

उत्तर – 3.5%, 8.0% और 9.5%

प्रश्न 5. कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ?

उत्तर – एशियन विकास बैंक

प्रश्न 6. मुख्यमंत्री निःशुल्क हवा योजना राजस्थान में किस वर्ष लागू की गई थी ?

उत्तर – 2 अक्टूबर, 2011 से

प्रश्न 7. राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है ?

उत्तर – गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना।

प्रश्न 8. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है ?

उत्तर – राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड।

प्रश्न 9. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र (Industries Centers) कार्यरत है ?

उत्तर – 36

प्रश्न 10. केन्द्रीय शुष्क बागवानी (Horticulture) संस्थान कहाँ स्थित है ?

उत्तर – बीकानेर में (राजस्थान)

प्रश्न 11. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है ?

उत्तर – 10.4%

प्रश्न 12. भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है ?

उत्तर – 62%

प्रश्न 13. राजस्थान राज्य पर्यटन के लोगो (Logo) में सम्मिलित वाक्य क्या है ?

उत्तर – जाने क्या दिख जाए

प्रश्न 14. 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले “अन्नपूर्णा भण्डार” का उद्घाटन कहाँ किया था ?

उत्तर – भंभौरी

प्रश्न 15. जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है ?

उत्तर – सुनवाई का अधिकार अधिनियम

प्रश्न 16. राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है ?

उत्तर – अजीत सिंह राठौड़

प्रश्न 17. 35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कितने पदक जीते थे ?

उत्तर – 18 पदक

प्रश्न 18. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ ?

उत्तर – करण सिंह

प्रश्न 19. प्रतिष्ठित टेबल टेनिस चैम्पियनशिप एशियन कप-2015 का आयोजन कहाँ किया गया था ?

उत्तर – सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर

प्रश्न 20. राजस्थान के अलीबक्षी ख्याल का सम्बद्ध किस क्षेत्र से है ?

उत्तर – अलवर

Testbook Coupon Code

www.currentpublish.com

E-Book


करेंट अफेयर्स 11 जनवरी 2024 पढ़ें।

https://youtu.be/GKPXWqtMnxw

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here