Home करेंट अफेयर्स वार्षिकांक GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

0
GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।
GK Question In Hindi

सामान्‍य ज्ञान

प्रिय छात्रों आज 14 January 2024 GK Question In Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्‍य ज्ञान विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्‍न पढ़ते है।

Q.1 आधुनिक अर्थशास्त्र का पिता किसको कहा जाता है?

Ans. एडम स्मिथ

Q. 2 “परमाणु ऊर्जा” का पिता किसको कहा जाता है?

Ans. होमी जहांगीर भाभा

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल पार्क भारत में पहला है ?

Ans जीम कॉर्बेट

Q.4 राहुल गांधी ने किस लोक सभा शीट से चुनाव जीता?

Ans. वेयानड़ (केरल)

Q.5 आई पी एल 2020 का कौन सा संस्करण था?

Ans 13वां

Q.6 “असहयोग आंदोलन” कहाँ से शुरू हुआ?

Ans. कलकत्ता

Q.7 ” पीएम जन धन योजना” किसने शुरू की ?

Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q.8 COBOL (कोबोल) का पूरा नाम है

Ans. Common Business Oriented Language

Q.9 2018 में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था?

Ans. ढाका, शंघाई, गुरु ग्राम (विकल्प)

Q.10 ” मानुषी छिल्लर” ने “मिस वर्ल्ड ! का खिताब कहां जीता?

Ans. चीन

Q.11 अक्टूबर 2020 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे है –

Ans. एम. वेंकैया नायडू

Q.12 “सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?

Ans. श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)

Q.13 दो समान रूप से मिले द्रव को क्या कहते हैं?

Ans. सौलूशन (solution)

Q.14 निम्नलिखित में से किस नेता ने “स्वदेशी आंदोलन ” में भाग नहीं लिया?

Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

Q.15 भारत में “निवेश और सिक्योरिटी एक्सचेंज ” को कौन सी संस्था नियंत्रित करती है?

Ans. सेबी

Q.16 अक्टूबर 2020 में आयोजित किए गये “पुरुष हॉकी खेल ” में कप्तान थे-

Ans. मनप्रीत सिंह

Q. 17 भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?

Ans. “पाक जल संधि “

Q.18 “लूई पाश्चर” ने किसकी खोज की थी?

Ans. पेंसिलिन (दवा )

Testbook Coupon Code

www.currentpublish.com

E-Book


करेंट अफेयर्स 13 जनवरी 2024 पढ़ें।

https://youtu.be/3amfPK1Uh8A

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here