सामान्य ज्ञान
प्रिय छात्रों आज 15 December 2023 GK Question In Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्य ज्ञान विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्न पढ़ते है।
1. एक्सिलरोमीटर (Accelerometer):- वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है।
2. एक्युमुलेटर (Accumulator):- विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है।
3. एक्टिनोमीटर (Actinometer) :- सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है।
4. एयरोमीटर (Aerometer) :- वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है।
5. अल्टीमीटर (Altimeter) :- विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
6. अमीटर (Ammeter) :- विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
7. एनिमोमीटर (Anemometer) :- वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।
8. एपिकायस्कोप (Apicoiscope):- अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है।
9. ऑडियोमीटर (Audiometer):- ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
10. ऑडियोफोन (Audiophone):- सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है।
11. औरिस्कोप (Auriscope) :- कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र है।
12. एवोमीटर (Avometer):- रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र है।
13. बैरोग्राफ (Barograph):- वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र
14. बैरोमीटर (Barometer):- वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
15. बोलोमीटर (Binoculars) :- वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र
16. बोलोमीटर (Bolometer) :- ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र
17. कैलीपर्स (Callipers) :- बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र
18. कैलोरीमीटर (Calorimeter) :- ऊष्मा की मात्रा मापने का यंत्र
19. कारबुरेटर (Carburator) :- अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
20. कार्डियोग्राम (Cardiogram) :- मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र
21. कार्डियोग्राफ (Cardiograph) :- हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण
22. कैथेटोमीटर (Cathetometer) :- वैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाई, स्तर आदि मापने वाला उपकरण
23. कैथोड किरण नली (Cathode Ray Tube) :- इलेक्ट्रॉन आदि के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण
24. क्रोनोमीटर (Chronometer) :- पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण
25. कम्यूटेटर (Commutator):- विद्युत् प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण / AC को DC में बदलने वाला उपकरण
sarkari result
www.currentpublish.com
E-Book
करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023 पढ़ें।
https://youtu.be/CSiahvMwW38