Home करेंट अफेयर्स वार्षिकांक GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।

0
GK Question In Hindi | आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े।
GK Question In Hindi

सामान्‍य ज्ञान

प्रिय छात्रों आज 19 December 2023 GK Question In Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र gk question in hindi language पढ़ते रहे और सामान्‍य ज्ञान विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज gk question in hindi answer सामान्य ज्ञान (General knowledge) प्रश्‍न पढ़ते है।

प्रश्न 1 – पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर – पोटोमीटर का

प्रश्न 2- यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्ततः क्या प्राप्त होता है ?

उत्तर – सीसा

प्रश्न 3- ध्वनि को मापने की इकाई क्या है ?

उत्तर – डेसीबल

प्रश्न 4- ‘स्टेनलेस स्टील’ किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है ?

उत्तर – लोहा, क्रोमियम और निकेलप्रश्न

प्रश्न 5 – मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है ?

उत्तर – शर्करा (Sugar) की

प्रश्न 6- स्वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है ?

उत्तर – पारकेल के नियम

प्रश्न 7 – डी एन ए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था ?

उत्तर – कॉर्नबर्ग ने

प्रश्न 8 – फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – सोडियम थायो सल्फेट

प्रश्न 9- ओक्जेनोमीटर से क्या मापा जाता है ?

उत्तर – पौधों की रेखीय वृद्धि दर

प्रश्न 10 – विद्युत तीव्रता का मात्रक है ?

उत्तर – न्यूटन /कूलॉम

प्रश्न 11 . गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर – सिद्धार्थ

प्रश्न 12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?

उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्न 13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?

उत्तर – विटामिन A

प्रश्न 14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न 15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?

उत्तर – पंजाब

प्रश्न 16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर -जे. एल. बेयर्ड

प्रश्न 17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

उत्तर – रजिया सुल्तान

प्रश्न 18 . मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?

उत्तर – गलफड़ों

प्रश्न 19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

उत्तर – भगत सिंह ने

प्रश्न 20 . जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

उत्तर – 1919 ई. अमृतसर

Testbook Coupon Code

www.currentpublish.com

E-Book


करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर 2023 पढ़ें।

https://youtu.be/cT-Hc7sqdto

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here