Home रोजगार पत्रिका भारतीय सेना में 459 अधिकारियों की नियुक्तियां होंगी।

भारतीय सेना में 459 अधिकारियों की नियुक्तियां होंगी।

0
भारतीय सेना में 459 अधिकारियों की नियुक्तियां होंगी।
भारतीय सेना में 459 अधिकारियों की नियुक्तियां होंगी।

👆 English ( Click Here To Select Language )

रोजगार पत्रिका

भारतीय सेना में 459 अधिकारियों की नियुक्तियां होंगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‘कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-2)-2024’ एग्जामिनेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीडीएस-2 के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 459 सैन्य अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसकी विज्ञापन संख्या – 11 /2024.CDS-II है। चयनित उम्मीदवारों को 49 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के लिए एकेडमी का आवंटन पहले आवेदन-पहले पाओ के आधार किया जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। आवेदनों के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले एक बार पंजीकरण (ओटीआर ) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2024 है।

भारतीय सेना, कुल पद 459

(एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, पद 100

  • 13 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (आर्मी विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं।
  • चयनित उम्मीदवारों को जुलाई 2025 में शुरू होने वाले 159वें (डीई) कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी विषय में स्नातक की डिग्री हो।

आयु सीमा अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो।

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमला, पद 32

  • छह पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (नेवल विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं।
  • चयनित उम्मीदवारों को एक्जिक्यूटिव ब्रांच (जनरल सर्विस/हाइड्रो) के तौर पर जुलाई 2025 में शुरू होने वाले में कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक की डिग्री हो।

आयु सीमा अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो।

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद, पद 32

  • तीन पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (एयर विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं। एनसीसी स्पेशल एंट्री से नियुक्ति होगी।
  • चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई 2025 में शुरू होने वाले ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश मिलेगा।

योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या

  • इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा 01 जुलाई 2025 को 20 से 24 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस धारक के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष होगी। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष), पद 276

  • अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाले 122वें एसएससी कोर्स (मेन) (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (महिला), पद 19

  • अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाले 36वें एसएससी कोर्स (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री हो।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो।

ये होगा शारीरिक मानदंड

  • पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर हो। गोरखा और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 152 सेंटीमीटर हो।
  • महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर हो। गोरखा और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 148 सेंटीमीटर हो।

स्टाइपेंड (सभी एकेडमी के लिए) 56,100 रुपये।

वेतनमान (नियुक्ति होने के बाद )

  • लेफ्टिनेंट के लिए 56,100 से 1,17,500 रुपये।
  • कैप्टन के लिए 61,300 रुपये से 1,93,900 रुपये।
  • मेजर के लिए 69,400 रुपये से 2,07,200 रुपये।
  • लेफ्टिनेंट कर्नल 1,21,200 से 2,12,400 रुपये।
  • कर्नल के लिए 1,30,600 से 2, 15, 900 रुपये।
  • बिग्रेडियर के लिए 1,39,600 से 2,17,600 रुपये।
  • मेजर जनरल के लिए 1,44,200 से 2,18,200 रुपये।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड(एसएसबी) साक्षात्कार (इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाएगा।
  • साक्षात्कार में सफल होने, मेडिकल टेस्ट में फिट होने और सभी दस्तावेज सही होने पर प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा।

ये मेडिकल टेस्ट होंगे

  • एयरफोर्स अधिकारी के लिए हेमेटोलॉजी, लिवर फंक्शन टेस्ट, रीनल फंक्शन टेस्ट, यूरिन आरई और एमई, रेडियोलॉजी, ईसीजी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.careerindianairforce.cdac.in) पर जरूर जाएं।
  • नेवी अधिकारी के लिए हेमोग्राम, यूरिन आरई/एमई, सीना/ छाती का एक्स-रे, लिवर फंक्शन टेस्ट, रीनल फंक्शन टेस्ट, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर जरूर जाएं।
  • आर्मी अधिकारी के लिए हेमोग्राम, यूरिन आरई/एमई, सीना/ छाती का एक्स-रे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर जरूर जाएं।

परीक्षा का प्रारूप

आईएमए, आईएनए और एएफए के लिए

  • लिखित परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में तीन विषयों इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स से 100-100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
  • अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय के लिए दो-दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

ओटीए (पुरुष/महिला) के लिए

  • लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इसमें बहुविकल्पीय सवालों के जवाब देने होंगे।
  • इंग्लिश और जनरल नॉलेज से 100-100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
  • दोनों विषयों के लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा।

जरूरी सूचना

  • सवाल इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। यानी गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
  • सवालों के जवाब ब्लैक बॉल पेन से ही देना है।

साक्षात्कार

  • आईएमए, आईएनए और एएफए के लिए साक्षात्कार 300-300 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • ओटीए (पुरुष/महिला) के लिए 200 अंकों का साक्षात्कार आयोजित होगा।

साक्षात्कार का प्रारूप

  • साक्षात्कार दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
  • पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट (ओआईआर) और पिक्चर प्रीडिक्शन डिस्क्रिप्शन टेस्ट (पीपी एंड डीटी) होगा।
  • इस टेस्ट में सफल अभ्यर्थी को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • दूसरे चरण में ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट और कॉन्फ्रेंस होगा।
  • ये टेस्ट अलग-अलग अधिकारी और मनोवैज्ञानिक द्वारा लिया जाएगा।
  • ये परीक्षण 4 दिनों में आयोजित किए जाएंगे।
  • इन टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ( www.joinindianarmy.nic.inपर उपलब्ध है।

आवेदन शुल्क

  • 200 रुपये। इसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
  • महिलाओं और एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsc.gov.inपर जाएं। इसके होमपेज पर व्हाट्स न्यू शीर्षक के व्यू ऑल पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिए गए हैं। इनमें से ‘Exam Notification Combined Defence Services Examination (II), 2024’ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।
  • इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। अब आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं। यहां व्यू ऑल के नीचे ग्रे-बॉक्स में दिए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी ने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सुविधा शुरू की है। इसके तहत आयोग की वेबसाइट पर एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इससे आपको यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर (ओटीआर आईडी) और पासवर्ड मिलेंगे। इनकी मदद से आयोग द्वारा होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • खुलने वाले पेज पर ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर एग्जामिनेश्न ऑफ यूपीएससी’ पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर दायीं ओर स्टेप्स फॉर एप्लीकेंट्स के नीचे रजिस्ट्रेशन, ऑलरेडी रजिस्टर्ड, वेरिफिकेशन और डैशबोर्ड के विकल्प दिखाई देंगे।
  • इनमें से ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य जानकारियों एवं दस्तावेजों की सूची दी गई है। इसे अच्छी तरह से पढ़कर जानकारियां एवं दस्तावेजा इकट्ठा कर लें।
  • अब ‘स्टेप्स फॉर एप्लीकेंट्स’ के बाईं ओर दिख रहे ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर प्रोवाइड योर बेसिक इंफॉर्मेशन अंडर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के नीचे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम समेत अन्य जानकारियां दर्ज करें। अंत में कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। इससे आपकी ओटीआर आईडी बन जाएगी।
  • फिर पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां ऑनलाइन रिक्रूटमेंट अप्लीकेशन (ओआरए) फॉर वेरियस रिक्रूटमेंट पोस्टस पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर विज्ञापन संख्या का मिलान कर अपने पद को चयनित करें और फिर हरे रंग में दिए अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
  • अब ओटीआर के दौरान मिले आईडी और पासवर्ड की मदद से यहां लॉगइन करें। ईमेल और मोबाइल नंबर से भी लॉगइन कर सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां एक-एक कर भर दें। साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद आयोग के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। उसके रसीद की स्कैन कॉपी को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • आवेदन-पत्र सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
  • अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जरूरी निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के अगले दिन भरे आवेदन-फॉर्म में संशोधन करने के लिए विंडो खोल दी जाएगी।
  • यह विंडो अगले सात दिनों तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने ओटीआर प्रोफाइल में भी संशोधन कर सकते हैं।

अनिवार्य दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई फोटो आईडी कार्ड हो।
  • अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन करने की तिथि से 10 दिन पहले तक की होनी चाहिए।

ये भी जानें

  • एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsc.gov.inसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल लेकर नहीं जाना है।
  • केंद्र पर परीक्षा के लिए निर्धारित समय से कम-से-कम 30 मिनट पहले पहुंचना है।
  • रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई/घटाई जा सकती है।

परीक्षा केंद्रों की सूची

अगरतला, गाजियाबाद, नवी मुंबई, आगरा, गोरखपुर, पंजी, अजमेर, गुड़गांव, पटना, अहमदाबाद, ग्वालियर, पोर्ट ब्लेयर, हैदराबाद, प्रयागराज, अलीगढ़, इंफाल, पुदुचेरी, अलमोड़ा, इंदौर, पुणे, अनंतपुर, ईटानगर, रायपुर, जबलपुर, राजकोट, बेंगलुरु, जयपुर, रांची, बरेली, जम्मू, संबलपुर, भोपाल, जोधपुर, शिलांग, बिलासपुर, शिमला, चंडीगढ़, करगिल, सिलीगुड़ी, चेन्नई, कोची, श्रीनगर, कोयंबटुर, कोहिमा, कटक, कोलकाता, ठाने, देहरादून, कालीकट, लेह, दिल्ली, तिरुपति, लुधियाना, धर्मशाला, लखनऊ, उदयपुर, दिसपुर, फरीदाबाद, मंडी, वेल्लोर, मुंबई, विजयवाड़ा, गया, गंगटोक, नागपुर, गौतमबुद्ध नगर, विशाखापट्टनम।

Hindi Current Affairs

www.currentpublish.com

E-Book


रोजगार पत्रिका

। शेयर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here