👆 English ( Click Here To Select Language )
02 जून 2024
Important 02 June 2024 Rojgar News | Today Rojgar News अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद रिक्त, बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (बीजीएसवाईएस) ने अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार की सभी पंचायतों में एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी।
महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। इसकी विज्ञापन संख्या-1092/2023/Part2/198 है। रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई/ घटाई जा सकती है। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर अधिकतम तीन वर्ष के लिए की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति बिहार की किसी भी पंचायत में की जा सकती है।
सभी तरह के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जून 2024 है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2024 थी।
अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट, कुल पद 6570
(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● सामान्य पद 1643
● ईडब्ल्यूएस पद 657
● एससी पद 1313
● एसटी पद 131
● ईबीसी पद 1643
● बीसी पद 1183
सूचना महिला अभ्यर्थी के लिए 2300 पद आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 575, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 230, एससी के लिए 460, एसटी के लिए 46, ईबीसी के लिए 575 और बीसी वर्ग के लिए 414 पद आरक्षित हैं।
योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से बीकॉम/ एमकॉम/ सीए की डिग्री होनी चाहिए।
● सीए इंटर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी
वेतनमान 20,000 रुपये।
आयु सीमा
● न्यूनतम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
● सामान्य वर्ग/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष और महिलाओं की 48 वर्ष हो।
● बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष/ महिला अभ्यर्थी के लिए की आयु 48 वर्ष हो।
● एससी/ एसटी वर्ग के पुरुष/ महिला की उम्र 50 वर्ष हो।
● अधिकतम आयु में दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
● आयु सीमा की गणना 01 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● कंम्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर चयन किया जाएगा।
● मेरिट के लिए शैक्षणिक योग्यता को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और सीबीटी परिणाम को 50 प्रतिशत।
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस वर्ग/बीसी/ईबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये देय होगा।
● एससी/एसटी वर्ग के पुरुष के लिए 250 रुपये देय होगा।
● सभी वर्ग की महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले अभ्यर्थी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (बीजीएसवाईएस) की आधिकारिक वेबसाइट (http//bgsys.bihar.gov.in) पर जाएं।
● इसके होमपेज पर सबसे ऊपर में बायीं ओर होम, अकाउंट, रिक्रूटमेंट, टेंडर आदि विकल्प दिखाई देंगे।
● इनमें से रिक्रूटमेंट पर क्लिक करने पर दो विकल्प-अप्लाई और नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। सबसे पहले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब तीन विकल्प दिखाई देंगे।
● इनमें से डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ अकाउंट-कम आईटी असिस्टेंट ऑन आउटसोर्स बेसिस पर क्लिक करें।
● नए पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● खुद को पात्र पाने पर आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं।
● अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में अप्लाई पर क्लिक करें। यहां क्लिक हियर पर क्लिक करें।
● नए पेज पर सबसे ऊपर में दो विकल्प- लॉगइन और कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन दिखाई देंगे।
● अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। नए पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के नीचे अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा भरकर रजिस्टर पर क्लिक कर दें।
● आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
● पिछले पेज पर वापस जाएं और लॉगइन पर क्लिक करें। नए पेज पर लॉगइन के नीचे अपनी ईमेल आईडी/ मोबाइल नंबर/ कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर आईएम नॉट ए रोबोट के सामने सही का निशान लगा दें और लॉगइन पर क्लिक कर दें।
● नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे पहले अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके बाद एक-एक कर मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें।
● साथ ही संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
● इसके बाद संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और उसके रसीद की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
● अब भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
● अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Hindi Current Affairs
www.currentpublish.com
E-Book
रोजगार पत्रिका